बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- महाकुंभ : यात्रियों की भीड़ के आगे ट्रेनों में सीटें पड़ रहीं कम मगध और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में मुश्किल से मिल रहीं बैठने की जगह स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में हो रही है परेशानी फोटो रेल01 - राजगीर स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा से बनारस जाने वाले यात्रियों की भीड़। रेल02 - इस्लामपुर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस से महाकुंभ जाने वाले यात्री। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज महाकुंभ मेला समापन की ओर है। चार दिन शेष बचे हैं। बावजूद, जिले से स्नान करने जाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। कोई ट्रेन से जा रहे हैं तो कोई निजी वाहन से। राजगीर से खुलकर बनारस जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस हो या इस्लामपुर से इलाहाबाद होते दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस। दोन...