बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- महाकुंभ : मगध एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर मारामारी, टिकट काउंटर पर हंगामा हिलसा रेलवे स्टेशन पर बेकाबू भीड़ ने एसी बोगी के शीशे तोड़े फोटो 14हिलसा01 : हिलसा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन चढ़ने को आपाधापी करते पैसेंजर। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जाने के लिए दिन-प्रति-दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। महाकुंभ का प्रभाव बड़े स्टेशनों के साथ-साथ अब छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। आस्था की भीड़ के आगे रेलवे नियम और व्यवस्था सब कुछ बेपटरी हो चुकी है। आरक्षित बोगी में अनारक्षित यात्रियों का कब्जा से लेकर गेट व खिड़कियों में घुंघरू की तरह लटक कर जाने को मजबूर हैं। शुक्रवार को इस्लामपुर से नई दिल्ली को जाने वाली मगध एक्सप्रेस ट्रेन में यही हाल देखा गया। हिलसा रेलवे स्टेशन पर जैसे...