महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला अभी लगा ही हुआ है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए जिले के हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं। कुछ श्रद्धालु वापस जिले में लौट आए हैं। वहीं कुछ श्रद्धालु प्रयागराज में सड़क जाम के कारण फंसे हैं। प्रयागराज से लौटे अधिकांश श्रद्धालुओं का कहना है कि रोडवेज बसों के चालकों ने नैनी रोड पर ही उतार दिया। प्रयागराज में शाही स्नान के लिए 30 से 35 किलोमीटर श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ा। महाकुंभ में चार शाही स्नानों में जिले भर से लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज की यात्रा के दौरान पूछे जाने पर श्रद्धालु प्रयागराज में अपनी दुर्दशा बताकर घबरा जा रहे हैं। पनियरा क्षेत्र के मुड़िला चौधरी निवासी रामप्रवेश ने बताया कि प्रयागराज पहुंच कर शाह...