लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम की बसों से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लेने क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने गुरुवार को आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग, कैसरबाग और अवध डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हर 10 मिनट में बसों का संचालन करने के निर्देश दिया। इसके अलावा बसों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया। इसके अलावा बस के चालक-परिचालक वर्दी पहनकर ही ड्यूटी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...