नई दिल्ली, फरवरी 11 -- महाकुंभ जाने वाली सभी सड़कों पर महाजाम और नाकेबंदी के कारण प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालत यह हो गई है कि ट्रेन के अंदर बैठे लोग दरवाजा तक नहीं खोल पा रहे हैं। ऐसे में स्टेशनों पर भारी हुज्जत हो रही है। दो दिनों के अंदर तीन ट्रेनों में ऐसी हालत हो गई कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए और उसी के रास्ते ट्रेन के अंदर घुस गए। मगध एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में श्रद्धालु एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। मगध और स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस का शीशा बक्सर स्टेशन पर और स्वतंत्रता सेनानी का मधुबनी में तोड़ा गया। ट्रेनों के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) पहुंचने पर मरम्मत की गई और उसके बाद ट्रेनों को आगे बढ़ाया गया। प्रयागराज में महाकुंभ...