वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 2 -- बसंत पंचमी स्नान पर्व पर आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए शनिवार आधी रात से सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था लागू कर दी गई है। दो से पांच फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। यहां से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यात्रियों को प्रयाग स्टेशन से गाड़ियां मिलेंगी। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए केवल सिटी साइड से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि सिविल लाइंस साइड यात्रियों की निकासी होगी। इसी तरह प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयाग, फाफामऊ और सूबेदारगंज स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकासी की व्यवस्था लागू की गई है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी स्टेशन पर अलग-अलग दिशाओं में ...