नई दिल्ली, फरवरी 19 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना नदी के पानी की खराब गुणवत्ता के मसले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को कड़ी लगाई। ट्रिब्यूनल ने यूपीपीसीबी से यह बताने के लिए कहा है कि 'क्या वह महाकुंभ के दौरान गंगा और यमुना नदी में विभिन्न स्थानों पर फेकल कोलीफॉर्म के उच्च स्तर के बारे में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट पर आपत्ति जता रहे हैं? सीबीसीबी ने हाल ही में, एनजीटी में पेश रिपोर्ट में कहा है कि प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता तय मानक के अनुरूप नहीं है और कई जगहों पर पानी में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा काफी अधिक है। एनजीटी प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य जस्टिस सुधीर ...