लखनऊ, जनवरी 30 -- महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह कम नहीं हुआ है। गुरुवार को चारबाग रेलवे स्टेशन हो या फिर आलमबाग बस अड्डा। शाम छह बजे से देर रात तक यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड सहित मथुरा, शाहजहांपुर, हरदोई सहित आसपास के जिलों से आये श्रद्धालु भारी उत्साह के साथ संगम स्नान के लिए रवाना हुए। हालांकि ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को थोड़ी दिक्कत हुई। रेलवे पूछताछ केंद्र से यात्रियों को सही जानकारी न मिलने से भी परेशानी हुई। वहीं सुरक्षा में तैनात जीआरपी जवान त्रिवेणी, गंगा गोमती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन प्लेटफॉर्म आने पर मुस्तैद नजर आए और किसी भी यात्री को प्लेटफार्म बदलने के दौरान रेलवे ट्रैक को पार नहीं करने दिया। चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर त्रिवेणी एक्सप्र...