समस्तीपुर, जुलाई 26 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक पर विगत 24 जुलाई को हुए सुमित उर्फ महाकाल हत्याकांड मामले में पुलिस अब नामजद आरोपी प्रिंस कुमार की तलाश में जुट गई है। प्रिंस जितवारपुर चौथ वार्ड संख्या- 17 के बोतल टोला निवासी स्व. हरिश्चंद्र राय का पुत्र है, जो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। वर्ष 2024 के मार्च महीनें में हरिश्चंद्र राय की भी गोली मारकर की गयी थी। इस मामले में सुमित उर्फ महाकाल आरोपी था और जेल भी गया था। तीन महीने पहले ही वह जेल से बेल पर निकला था। जेल से आने के बाद उसकी हत्या चांदनी चौक पर सब्जी खरीदने के दौरान गोली मारकर कर दी गयी थी। आशंका है की पिता के हत्या के प्रतिशोध में प्रिंस ने सुमित की भी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद प्रिंस पैदल ही प्रखंड कार्यालय की ओर होते हुए फर...