औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मृति भवन में रविवार को पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाकाल सेवा समिति के सदस्यों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की जबकि संचालन सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्रो. संजीव कुमार ने किया। समारोह में महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह सहित 25 सदस्यों को सम्मानित किया गया। समिति पिछले कई वर्षों से सावन माह में देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए निशुल्क भोजन, आवास और चिकित्सा सेवा की व्यवस्था करती रही है। पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह ने कहा कि कांवरियों की सेवा में समिति का योगदान जिले के लिए गौरव की बात है। नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि समिति की सेवाएं सराहनीय ...