मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाकाल सेवा दल की ओर से रविवार को महाकाल शाही पालकी व झांकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को सरैयागंज स्थित जलान औषधालय में सेवा दल की बैठक हुई। दल के अध्यक्ष आकाश चौधर ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर तीन बजे सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह विभिन्न रास्तों से होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी व अन्य शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...