रांची, अगस्त 27 -- रांची, संवाददाता। पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर बाबा का श्रीगणेश के बाल रूप में शृंगार हुआ। महाकाल के शृंगार ने शिव भक्तों का मन मोह लिया। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। आयोजन भोले की फौज व शिव भक्त कलाकारों की टीम की ओर से हुआ। कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, सौरभ चौधरी, राजेश गाड़ोदिया, राजेश यादव, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...