मधुबनी, सितम्बर 28 -- झंझारपुर। देसी कट्टा के साथ सुजीत कुमार मंडल दुबारा गिरफ्तार हो गया। इससे पूर्व वर्ष 2022 में वह आर्म्स एक्ट में पुलिस के हत्थे चढ़ा था और जेल की हवा खाई थी। फिर दुबारा लखनौर थाना क्षेत्र के महाकाल मंदिर के पास अवैध हथियार के साथ घूमते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम वह मंदिर परिसर के पास था। गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी कार्तिक भगत अपने दल के साथ उसे पकड़ा और सर्च किया तो कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ लोहे का देसी कट्टा मिल गया। पुलिस को उसने बताया कि यह देसी कट्टा उसके पास से 3 वर्ष से रखा हुआ है। भीड़ भाड़ और मेल ठेला में अपनी दबंगता दिखाने के लिए वह पिस्तौल लेकर जाता है। इसका कोई कारतूस नहीं है। सुजीत कुमार मंडल कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर इसी पिस्टल के साथ एक फोटो अपलोड भी किया थ...