चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रूप में विख्यात महादेवशाल मंदिर में शनिवार को विशेष आयोजन हुआ। चक्रधरपुर के केशव राव एवं उनकी टीम ने बाबा का श्रृंगार महाकाल के स्वरूप में किया। श्रृंगार के बाद बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए और आरती की गई। इस आयोजन में जमशेदपुर के गोबिंद प्रसाद अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया। मौके पर टीम के कई सदस्य उपस्थित थे और माहौल भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...