उज्जैन, जनवरी 29 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में 'वीआईपी दर्शन' व्यवस्था को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके बाद महाकाल गर्भगृह में प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय पुजारी संघ ने आपत्ति जताई है और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख वीआईपी व्यवस्था बंद कर कानून बनाने की मांग की है। इसके पहले भाजपा के उज्जैन आलोट सांसद, भाजपा महापौर, विधायक भी वीआईपी व्यवस्था का विरोध कर चुके हैं। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी और राष्ट्रीय सचिव रूपेश मेहता ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां इस तरह की घटनाएं अधिक देखने को मिल रही हैं। महासंघ ने हाल में ही उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में हुए विवाद का उल्लेख किया है। यह भी पढ़ें- PM म...