मेरठ, जुलाई 15 -- सरधना। तांत्रिक असद कोई सिद्धि पाना चाहता था, इसे पाने के लिए किसी ने उसे 11 बच्चों की बलि देने की बात बताई थी। इनमें 11 में 10 लड़कों और एक लड़की की बलि देने की बात कही थी। उसे पहले लड़कों की बलि देनी थी और आखिर में किसी लड़की की बलि देनी थी। यह बात तांत्रिक के पास झाड़ फूंक कराने आने वाले लोगों ने बताई। लोगों ने बताया कि तांत्रिक असद अक्सर यह बात उनके सामने करता था। वह कहता था कि अगर 11 बलि दे दी तो मेरे अंदर शक्तियां आ जाएंगी और फिर मैं भूत प्रेत को अपने वश में कर लूंगा। तांत्रित असद पिछले चार साल से इस कार्य से जुड़ा था। बाहर कोई उसका उस्ताद था। असद ने अपने ही मकान में झाड़फूंक का कार्य शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि असद के घर रोजाना लोगों की भीड़ लगी रहती थी। कोई उससे ऊपरी हवा का इलाज कराने आता तो कोई ताबीज लेने आत...