उन्नाव, जून 15 -- हिलौली। ब्लाक हिलौली के गांव लउवा में आयोजित चंद्रशेखर आजाद नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार रात फाइनल मुकाबक हिलौली और महाकाल इलेवन्स के बीच खेला गया। मैच में हिलौली टीम ने ट्रास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने हुए महाकाल इलेवन्स की टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाजी करने उतरी हिलौली टीम की शुरुआत बहुत शानदार थी, लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरने से हिलौली टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। महाकाल इलेवन्स टीम ने 20 रनों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी रामनरेश गौतम और आकाश यादव को आयोजन समिति ने अंगवस्त्र अव प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। रामनरेश गौतम ने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विक...