जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर।जुगसलाई के महाकालेश्वर शिव मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी आसिफ उर्फ कद्दू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मंदिर से चुराए गए पीतल का त्रीशूल, लोटा और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि कद्दू जुगसलाई के महतोपाड़ा रोड का रहने वाला है और एक शातिर चोर है। उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। मंदिर में हुई चोरी की जांच के दौरान पुलिस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। चोरी 17 जुलाई की रात हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...