कौशाम्बी, जुलाई 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। श्रावण माह के प्रथम दिन शीतलाधाम कड़ा में पांडव पुत्र युधिष्ठिर द्वारा स्थापित और औरंगजेब की सेना द्वारा खंडित शिवलिंग की भक्तों ने पूजन किया। शीतला धाम कड़ा में मां शीतला का दर्शन करने दूर-दराज से पहुंचे शिवभक्त मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाया। इसके बाद गागर, लोटे एवं कमंडल में गंगा का पवित्र जल भरकर नागा आश्रम स्थित महाकालेश्वर खंडित शिवलिंग एवं नागा आश्रम स्थित आल्हा ऊदल के गुरू उमराव गिरी बाबा की समाधि पर बने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिव की आराधना किया। इसके बाद मां शीतला का दर्शन-पूजन कर गंतव्य को रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...