कौशाम्बी, फरवरी 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों के कड़ा के कुबरी, हनुमान, कलेशर, बाजार आदि घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद पांडवों द्वारा स्थिापित महाकालेश्वर शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक किया। इस दौरान कड़ाधाम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बुधवार की भोर से ही कड़ा के कुबरी, महाकालेश्वर, हनुमान, वृंदावन व लेहदरी घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान करने के बाद भक्त गंगा तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां पर खंडित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। भक्तों के चढ़ावे से महाकालेश्वर मंदिर पटा नजर आया। शिव मंदिर के अलावा भक्तों ने मां शीतला दरबार में भी माथा टेकते हुए पुण्यार्जन किया। इस दौरान कुबरी घाट पर स...