मुरादाबाद, जुलाई 26 -- नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम में शिवमहापुराण कथा का आरंभ हुई। इसका शुभारंभ पाकबड़ा स्थित बड़ा मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर किया। इसमें मुख्य यजमान महेश चंद्र अग्रवाल रहे। 121 महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थीं। रास्ते में भक्ति बयार प्रवाहित होती रही। मंदिर पहुंचकर कलश स्थापना की गई। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री ने पहले दिन शिव महापुराण का महात्मय बताया। व्यवस्था में लाला ओम संस परिवार सहित अंकुर अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राजरानी, मनोज गौड़, पवन कोइीवाल, पराग कोठीवाल, राजीव रस्तोगी, सुरेंद्र गांधी, डा. एके गोयल, शरद अग्रवाल,बाल किशन, पीयूष अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...