गुमला, जून 3 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी से दो ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर-ओंकलेश्वर सहित अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थल के भ्रमण-दर्शन के दस दिनी बस यात्रा की शुरूआत पहली जुलाई से होगी। बस सेवा यात्रा के माध्यम से ज्योतिलिंग सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए बस में सीट की बुकिंग आरंभ हो गयी है। श्रद्धालु नवाडीह चौक स्थित केशरी प्रज्ञा केंद्र में सर्म्पक कर अपनी जगह सुरक्षित करा सकते है। व्यवस्थापक विजय केशरी ने बताया कि यात्रा के दौरान दिन व रात के खाना की व्यवस्था शामिल रहेगी, और पहली जुलाई को टांगीनाथ मंदिर परिसर से यात्रा का शुभांरभ होगा। टांगीनाथ से अंबिकापुर महामाया मंदिर, बागेश्वर धाम, अमरकंटक नर्मदा नदी उद्गम स्थल, सीहोर, विजयासन देवी, कुबेरधाम, महाकाल मंदिर सहित श्रद्धालुओं को कई मंदिर को दर्शन कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...