अलीगढ़, जुलाई 8 -- महाकाली सेवा मंडल धूमधाम से मनाएगा चतुर्थ वार्षिकोत्सव फोटो 05 प्राचीन श्री कृष्णा मंदिर पांगण में सोमवार को बैठक करते पदाधिकारी। छर्रा। सोमवार को छर्रा नगर स्थित प्राचीन श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में जय मां महाकाली सेवा मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक सेवादार नवनीत माहेश्वरी पेट्रोल पंप वालों ने की। नवनीत माहेश्वरी ने बैठक में आये हुए सभी सेवादारों को बताया गया कि 8 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को मां महाकाली एवं शनिदेव महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को चार वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस चतुर्थ वार्षिकोत्सव को जय मां महाकाली सेवा मंडल बहुत ही धूमधाम के साथ मनाएगा। इस मौके पर मनोज माहेश्वरी, रमन माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी, अनुज पल्तानी, अनुभव माहेश्वरी, प्रदीप माहेश्वरी, आमोद माहेश्वरी, वैभव बिरला, पु...