बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- श्री महाकाली मंडल व ठा. करन सिंह अखाड़ा के तत्वावधान में महाकाली शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देवी-देवताओं व सिंदूर आपरेशन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार की देर सांय नगर की प्राचीन काली मठ से महाकाली शोभायात्रा शुभारंभ विधायक संजय शर्मा, आरके बोस, बृजेश गोयल ने संयुक्त रूप से मां काली की आरती उतार कर किया। ठा. करन सिंह अखाड़ा के खलीफा रामसरन शर्मा व राकेश सक्सेना से आशीर्वाद प्राप्त कर महाकाली व महिषासुर स्वरूपों के बीच द्वंद युद्ध प्रारंभ हुई। शोभायात्रा प्राचीन मठ से प्रारंभ होकर फुव्वारा चौक, तहसील, शिव चौक, कलां बाजार, गांधी मंडी, आहार गेट होते हुई मां चामुंडा मंदिर पर संपन्न हुई। मेले में ऊंट, घोड़े, शिव बारात, राधा कृष्ण जी का नृत्य, मां दुर्गा द्वारा असुरों का संघार के अलावा ऑपरेशन सिंदूर जैसी ...