बिजनौर, अगस्त 25 -- धामपुर। प्राचीन 98 वीं महाकाली झंडा शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा महाराजा शूरसैन सैनी धर्मशाला सेवा समिति की ओर से निकाली गई। शोभा यात्रा सोमवार की शाम शिव मंदिर सैनी धर्मशाला मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा कालागढ़ रोड धामपुर से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में अखाड़ा खेल कर युवाओं ने करतबों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा नगर के खारीकुआ, भगत सिंह चौक, मेन मार्केट आदि मुख्य मार्गों से गुजरी, जहां शोभा यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर व हलवे का प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में बैंड बाजे, राधा कृष्ण डांडिया झांकी, मां शेरावाली, महाराजा शूरसैन झांकी, मां काली अखाड़ा सहित आदि झांकियां शामिल रहीं। इस अवसर पर बबलू सैनी, प्रमोद सैनी, जयप्रकाश सैनी, पप्पू सैनी, संजय सैनी, राजेंद्र सैनी खलीफा, शिवम सैनी, मोनू सैन...