बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- महाकवि सेनापति की स्मृति में हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों ने विभिन्न मुददों पर तंज कसते हुए दर्शकों को लोटपोट कर दिया। सोमवार की देर शाम गणेश फार्म हाउस में महाकवि सेनापति की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष चेयरमैन बृजेश गोयल, तहसीलदार संजय सिंह, कौशल अग्रवाल तथा कमेटी के पदाधिकारियों ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया। मां सरस्वती की वंदना आगरा से पधारी कवियित्री डा. रुचि चतुर्वेदी ने प्रस्तुत कर काव्य पाठ करते हुए कहा कि-पायल ने आसावरि गाई, बिछुए ने मल्हार सुनाई, मनवीर मधुर, अजय अंजाम, डा. विष्णु सक्सेना, पंकज प्रसून मांडव, हास्य कवि मणि मधुर, बाराबंकी के प्रमोद पंकज ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षता राजेंद्र गौड़ ने संचालन मनवीर ...