मधुबनी, नवम्बर 3 -- रहिका। मैथिल समाज राहिका द्वारा कार्तिक धवल त्रियोदशी को बाबा विद्यापति अवसान" दिवस के अवसर पर मैथिल समाज रहिका द्वारा बाबा विद्यापति के रहिका विद्यापति चौक पर अवस्थित प्रतिमा पर साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चंद्र झा (विनोद) के अध्यक्षता में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यापति एक कालजई कवि है उनकी रचना से एक तरफ जहां आध्यात्मिक एवं भक्ति की धारा प्रस्फुटित होती है वहीं दूसरी ओर श्रृंगार रस बरसता है । वही दूसरी ओर मैथिल समाज रहिका के सचिव प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि विद्यापति कि रचना में सभी वर्गों के उत्थान का विशेष चर्चा हैं। अभी तक बाबा विद्यापति जी के डीह का विकास तक नहीं हो सका एवं कुलदेवता का भी विकास नहीं हो पाया। उन्होंने...