पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर। महाकवि तुलसीदास की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने अपनी कविताओं और रचनाओं को सुनाकर जमकर वाहवाही को लूटा। तुलसी जयंती पर गुरुवार देर शाम सिरसा चौराहा के निकट स्थित श्री जी पैलेस में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन देव नगरी उत्थान परिषद व टॉप फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि श्याम बाबू शुक्ला विमल ने तुलसी दास जी के बारे में प्रचलित मनगढ़ंत कथा कहानियों को गलत बताते हुए सही तथ्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि अंशुमाली दीक्षित अंशु ने तुलसीदास जी के बारे में सुंदर जानकारियां दीं। सुर की मालिका गीता राठौर गुंजन ने सावन गीत गाया।संचालन कर रहीं ओज की कवयित्री संजीता सिंह ने सुनाया वक्त मुश्किल भी है तो क्या , डगर मुश्किल भी है तो क्या।प्रदीप मिश्...