मेरठ, मई 19 -- कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को महाकवि डोरी लाल भास्कर की पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया। सुभारती विवि के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण बौद्ध ने पांच पुस्तकों चमकते सितारे, अमलताश के फूल, गुनगुनी धूप, आखिरी सफर, युग प्रवर्तक मा. काशीराम का विमोचन किया। अध्यक्षता इतिहासकार और कवि डा. किरण सिंह ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. कुसुम वियोगी, डॉ.सुखवीर सिंह, डॉ. सतीश प्रकाश, उमेश त्यागी, शर्मिष्ठा गौतम मौजूद रहीं। मुख्य वक्ता और पुस्तक समीक्षा के प्रसिद्ध इतिहासकार डा.किरण सिंह ने बताया कि महाकवि डोरी लाल भास्कर ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया। उनकी मृत्यु के उपरान्त उनका शरीर सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ को सौंप दिया जाए। बुद्ध वं...