बेगुसराय, अक्टूबर 22 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम के सर्वमंगला सिद्धाश्रम में बुधवार को महर्षि चिदात्मन वेद विज्ञान अनुसंधान न्यास के बैनर तले महाकवि कालिदास जयंती समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि चेन्नई से पहुंचे डॉ. करुण ने कहा की महाकवि कालिदास के साहित्य में वैज्ञानिकता का परी दर्शन होता है। महाकवि कालिदास की विद्वत्ता ऐसी है कि उनके साहित्य पर बिहार ही नहीं मध्य प्रदेश वाले भी उन्हें अपना मानते हैं, परंतु अभी वैज्ञानिक कालिदास पर और खोज कर ही रहे हैं। चेतना समिति पटना के अध्यक्ष पंडित विवेकानंद ने कहा कि कालिदास जैसे मिथिला में अद्भुतविद्वान हुए यह परम सौभाग्य है मिथिला का। यहां का एक मूर्ख भी विश्व का महाकवि कहलाता है। विशिष्ट अतिथि चेतना समिति के उपाध्यक्ष डॉ. उमेश मिश्रा ने कहा कि महाकवि कालिदास संस्क...