लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के बरवा टोली चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा, सुरक्षा, संस्कार के ध्येय के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। वातावरण जय श्रीराम के जयघोष और मंत्रोच्चार से गूंजता रहा। भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक प्रणीत सिंह और उमेश सिंह थे। इस अवसर पर प्रणीत सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक मंगलवार की शाम को सभी सनातन धार्मिक स्थलों पर मंगलवारी आरती का आयोजन होना अत्यंत शुभ एवं समाज को सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उमेश सिंह ने कहा कि आज विश्वभर में आज सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र की मोदी सरकार महत्वपूर्ण पहल कर रही है। देश की जनता ऐसे कार्यों में और भी रुचि ले रही है। केंद्र की नर...