मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बड़ी बाजार स्थित प्रेम मंदिर बड़ा राजा साहब ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव पर तेरहवें दिन श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को बहुत ही धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। भजन कीर्तन का दौर देर रात तक चला। श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। सभी भजन कीर्तन का आनंद उठा रहे थे। झूलन महोत्सव को एक पावन तरीके से अनुपम अंदाज में मनाया जा रहा है। इस विशेष शुभ मौके पर सम्पूर्ण मंदिर परिसर को एक सुन्दर मनमोहक एवं दिव्य तरीके से विभिन्न प्रकार के रंग - बिरंगे प्राकृतिक एवं कृत्रिम पुष्पों से सजाया गया। इस झूलन महोत्सव के तेरहवें -दिवस पर मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा जी कृष्ण भक्तिमय होकर पूजन मे लीन थे । शरद सिंह जी इस तरह झुले को झूला रहते थे। तथा सबों के बीच बैठकर भजन-कीर्तन का आनन्द लिये ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...