कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन कटिहार शहर भक्ति और आस्था की अनूठी छटा में नहा गया। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोच्चार ने वातावरण को शक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। शहर के दुर्गा स्थान मंदिर, अयोध्या गंज बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर, हरिशंकर नायक चौक और स्टेशन रोड के पंडाल आस्था का केंद्र बने रहे। मंदिरों के चौखट पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में नारियल, चुनरी और फल-फूल चढ़ाकर मन्नतें मांगीं। हरिद्वार से आये विद्वान आचार्यों के सान्निध्य में दुर्गा सप्तशती और रामचरि...