अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ। श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्रावणी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रावणी महोत्सव के तहत मंगलवार को ठाकुरजी की महा आरती करने के साथ-साथ सवा मनी भोग भी अर्पित किया गया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि कार्यक्रम में श्री वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली। सेवादार समिति के राहुल गुप्ता स्क्रैप, नीरू स्क्रैप, अभिषेक जॉर्डन, सुरभि वार्ष्णेय, गणेश गुप्ता, रचना गुप्ता, मयंक बजाज, छाया वार्ष्णेय ने मुख्य यजमान के रूप में ठाकुर जी की महाआरती कर जगत की खुशहाली व सुख सम्रद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर चली भजन संध्या में श्री राधे गोविंद संकीर्तन मंडल के भजन गायक सुमित गोटेवाल, गोपाल वार्ष्णेय सासनी वाले, नरेंद्र मृदु, ललित लाइको व स...