बिहारशरीफ, जून 7 -- महाआरती और हवन के साथ सात दिवसीय नवचंडी यज्ञ संपन्न नूरसराय में नवचंडी यज्ञ के समापन पर महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ वैदिक मंत्रों और महाआरती से गूंजा महारानी स्थान आचार्य बोले- यज्ञ से मिलती है अपार ऊर्जा फोटो: 7 नूरसराय 01: नूरसराय के महारानी स्थान में हवन में आहुति देते पुरोहित और श्रद्धालु। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नूरसराय पेट्रोल पंप के पास स्थित महारानी स्थान में सात दिनों से चल रहा नवचंडी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शनिवार को भव्य हवन और महाआरती के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ के अंतिम दिन पूजा में शामिल होने और हवन में आहुति देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वैदिक मंत्रोच्चार और देवी मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वाराणसी से आए पुरोहितों की देखरेख में यज्ञ के अंतिम दिन की शुरुआत वेदी पूजन और म...