शामली, अगस्त 6 -- कस्बे के गांधी चौंक मे श्रावण मास के उपलक्ष्य मे चल रही कथा का समापन 108 स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने महिमा स्त्रोत भजन के साथ किया एवं समपूर्ण माह मे कथा श्रवण के पुण्य को को श्रद्वालुओ के समक्ष रखते हुए भगवान षिव की कृपा का उल्लेख किया इस अवसर पर स्थानीय कलाकारो द्वारा भगवान शिव की सुन्दर झांकियो के माध्यम से भजन संध्या मे भक्ति रस से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत कर श्रद्वालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया । भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रावण मास शिव की भक्ति का सबसे पुण्य समय माना जाता है जिसका उल्लेख हमारे धर्म षास्त्रो मे दिया गया है सम्पूर्ण संसार भगवान षिव के रूप मे कल्याणमय है शिव अजन्मा,निराकार,साकार स्वरूप है वही पालक एवं संहारक देव है सम्पूर्ण सृष्टी उन्ही मे समायोजित है । इस अवसर पर उन्हाने...