सीतामढ़ी, अक्टूबर 1 -- सीतामढ़ी। नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महाअष्टमी पर शक्ति स्वरूपा महागौरी के दर्शन व पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ मंदिरों व पूजा पंडालों में उमड़ी।सुबह से ही महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति,सुहाग की मनोकामना व परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां के दर पर पहुंच कर चुनरी चढ़ाई।नगर के दुर्गा देवी मंदिरों में विधिवत भोग लगाया व पूजा अर्चना की।सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में माता के दर्शन के हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका।विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।कई पूजा आयोजकों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया है।पंडालों में मां के भक्ति गीत से पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। कई पूजा समितियों में कुंवारी पूजन का आयोजन: पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित मां शक्ति पूजनोत्सव में 501 कन्याओं को स्वादिष्ठ व्यंजन कराया गय...