लखीसराय, अक्टूबर 1 -- चानन, निज संवाददाता। महाअष्टमी पर पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां दुर्गा की अप्रितम प्रतिमाओं के दर्शन, रोशनी की सजावट और पूजा पंडालों के नयनाभिराम नजारे देखने को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चाननवासी देर रात तक पंडाल दर पंडाल घुमते रहे। दुर्गोत्सव पर मननपुर बड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह से ही महिलाओं व युवतियों की भीड़ देखते ही बन रही थी। महाष्टमी को लेकर कई महिलाओं द्वारा माता की खोइंछा भराई की गई। लगभग पूरे दिन महिलाओं की लंबी कतारें लगी रही। पंडित प्रवीण के मुताबिक जीरा का खास महत्व होता है। खोइंछा भरने के लिए मननपुर के अलावा लाखोचक, महेशलेटा, बन्नु बगीचा, शाहपुर, जगदीशपुर सहित प्रायः मंदिरों में महिलाओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी जो देर रात तक जारी रहा। पूजा को लेकर हर जगह उत्सवी माहौल कायम हो गया है। महाष्टमी पर मंगलव...