धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता महाअष्टमी पर मां अंबे की भक्ति का सैलाब उमड़ा। मंगलवार को दिनभर जहां मां के भक्तों का पूजा पंड़ालों व मंदिरों में तांता लगा रहा। वहीं शाम होते ही पंडालों को देखने और माता के दर्शन को लोग उमड़ पड़े। दिन में महागौरी की पूजा हुई। भक्तों ने पुष्पांजलि कर मां की आराधना की। उनसे सुख, समृद्धि, आरोग्यता और शांति की कामना की। शाम को भव्य पंडाल और दिव्य प्रतिमा को देख अभिभूत हुए तो वहीं बच्चों से लेकर बड़ों तक ने मेले का लुत्फ उठाया। दिन में हुई बारिश के कारण मौसम भी खुशनुमा रहा। महानवमी आज नवरात्रि के नौवें दिन बुधवार को मां के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा होगी। शहर के पूजा पंडाल और देवी मंडप शंख, ढाक और उलूक ध्वनि से गूंजेंगे। शहर के खड़ेश्वरी मंदिर, भुईंफोड़ मंदिर, शक्ति मंदिर सहित सभी देवी स्थलों के पास ह...