लातेहार, सितम्बर 30 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण दिख रहा है। विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे इलाके में उत्सव का उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में विधायक ने मंगलवार को बोहटा राजडंडा ,महुआडांड़, हामी, चटकपुर, रामपुर सहित कई स्थानों के पूजा पंडालों में पहुंचे। जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुख-शांति, खुशहाली और अमन-चैन की कामना की। इसके बाद हर जगह स्थानीय पूजा समितियों और श्रद्धालुओं ने विधायक का पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा नवरात्रि शक्ति, भक्ति और आस्था का पर्व है। मां दुर्गा से मेरी यही प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र में हमेशा शांति, सौहार्द और भाईचारा बना रहे। मैं कामना क...