जमुई, अप्रैल 6 -- झाझा। नगर संवाददाता चैत्र मास की दुर्गाष्टमी/महा अष्टमी पर झाझा के श्री श्री 1008 श्री चैती दुर्गा मंदिर में माता का खोहिंचा भरने श्रद्धालु महिलाओं का मंगलवार दोपहर तक तांता लगा रहा। माता के मंदिर का पट शुक्रवार को खुल गया था।सुबह से ही पूजा करने वाले श्रद्धालुओं एवं महिलाओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी। सभी अपनी अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। जैसे-जैसे बारी आई श्रद्धालु महिलाएं बालिकाएं एवं अन्य माता को प्रसाद पुष्प मेवा फल नारियल आदि अर्पित करते रहे। चैत्र नवरात्र पूजा झाझा के चैती दुर्गा मंदिर में 29 मार्च से शुरू हुई। 6 अप्रैल को नवमी एवं 8 अप्रैल को दसवीं की पूजा होगी। झाझा के पुरानी बाजार श्री कृष्ण गौशाला के निकट अवस्थित क्षेत्र के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मां श्री श्री 1008 श्री चैती दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित कुलदीप ...