मुंगेर, अक्टूबर 1 -- तारापुर,निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मंगलवार को तारापुर सहित आसपास के सभी दुर्गा मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां दुर्गा के दरबार में डलिया अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। मुंगेर-बांका सीमा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कृष्ण काली भगवती तिलडीहा दुर्गा महारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही। तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह परिवार के साथ तिलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे। उन्होंने मां दुर्गा के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की शांति, समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। भक्तों की भीड़ से मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में मेले जैसा माहौल रहा। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...