चाईबासा, अक्टूबर 1 -- चाईबासा,संवाददाता। महाअष्टमी पर सभी दुर्गा पूजा पंडालों में माता के महागौरी के रूप की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा पंडालों में आना आरंभ कर दिए थे, क्योंकि महाअष्टमी का समय निर्धारित था। इस निर्धारित समय में ही महा अष्टमी संधि पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सभी पंडालों आयोजित पूजा में शामिल रहीं। संधि पूजा 12:15 से आरंभ होकर एक 1:21 तक चली और 1:45 पर भूआ (सफेद कुम्हड़ा) की बलि देकर माता का प्रसन्न किया गया। फिर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की। पूजा समाप्ति के बाद सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा प्रसाद में श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग के साथ-साथ खीर और हलवा का भी वितरण किया ...