मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाअष्टमी के दिन मंगलवार को पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में मां के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मइया के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। रमना स्थित राज राजेश्वरी मंदिर, कच्चीसराय स्थित मां बगलामुखी मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड, महेश बाबू चौक महामाया स्थान, धर्मशाला चौक संतोषी माता मंदिर व सिकंदरपुर श्यामा माई मंदिर में काफी भीड़ उमड़ रही है। अघोरिया बाजार, कल्याणी चौक, सरैयागंज, पंकज मार्केट, अखाड़ाघाट रोड में भी दर्शन को भीड़ उमड़ रही है। इधर, हरिसभा मध्य विद्यालय में बंगाली शैली से पूजा और आरती की जा रही है। संध्या आरती के समय ढाक बजाकर बंगाली महिला-पुरुष धनुची नृत्य की प्रस्तुति करती हैं। यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। पूरे दिन माता ...