कोडरमा, अक्टूबर 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रा के पावन अवसर पर महाअष्टमी का दिन पूरे जिले में भव्य श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर मां दुर्गा के महाअष्टमी स्वरूप की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुबह से भक्तजन उपवास और अनुष्ठान में लीन रहे। आज माता के आठवें स्वरूप, मां महागौरी, की पूजा-अर्चना की गई। धार्मिक मान्यता है कि महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा करने से जीवन में अंधकार और पापों का नाश होता है, और भक्तों को सुख, शांति, समृद्धि तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कन्या पूजन और हवन का आयोजन महाअष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। जिले के विभिन्न मंदिरों और घरों में भक्तों ने छोटी बच्चियों को देवी का स्वरूप...