मधुबनी, अक्टूबर 1 -- मधुबनी, । शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी को देवी मंदिरों में खोईंच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ी। अष्टमी को महागौरी की पूजा हुई। महागौरी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मन-मस्तिष्क में एकाग्रता और रुकावटों या बाधाओं से मुक्ति मिलती है। सुबह से देवी मंदिरों में महिलाएं खोईच्छा भरने पहुंच रही थी। शहर के गिलेशन बाजार, भौआरा पुरानी दुर्गा मंदिर, कोतवाली चौक,कायटोला, गोशाला चौक, सप्ता आर के कालेज गेट, गंगासागर काली मंदिर परिसर, रांटी, पिलखवाड़, हरिनगर में दर्शन, पूजन और खोईच्छा भरने को भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दुर्गासप्तशती के पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया है। शहर के रांटी निवासी वैदिक पंडित धीरेन्द्र कुमार झा उर्फ नन्हे एवं स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री न...