बांका, अक्टूबर 1 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महाष्टमी के पावन अवसर पर जिलेभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा को डलिया चढ़ाकर अपने कष्टों से मुक्ति की कामना की। प्रातः कालीन बेला से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया, विशेषकर महिलाएं और बच्चियाँ पारंपरिक वेशभूषा में डलिया लेकर मंदिरों की ओर जाती हुई दिखीं। महाष्टमी को देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है। साथ ही मां को अन्न, फल, मिठाई और नारियल आदि से भरी हुई डलिया चढ़ाई जाती है। श्रद्धालुओं का मानना है कि डलिया चढ़ाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। जिला मुख्यालय के विजयनगर, जगतपुर, करहरिया व ठाकुरबाड़ी मंदिर में मंगलवार सुबह से ही ...