दुमका, अक्टूबर 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। महाअष्टमी के पावन अवसर पर गांधी मैदान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दुमका के द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी और नशामुक्ति के लिए प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को दूसरा दिन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी दुमका तूफान पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष नगर पर्षद दुमकाडॉ अमिता रक्षित, रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका के अध्यक्ष डॉ राजकुमार उपाध्याय, सिविल सोसायटी के राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, संदीप कुमार जय बमबम, बाबा बैडमिंटन टीम के रामानंद मिश्र, डॉ पीयूष रंजन, कुंदन झा एवं राजयोगिनी बी के जयमाला के समन्वित रूप में दीप प्रज्वलित कर किया गया। गांधी मैदान में चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फोटो-30दुमका-224,225, कैप्सन- चैतन्य देवियों की झांकी का उद्घाटन करते अत...