चतरा, सितम्बर 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्र की महाअष्टमी को भगवती का उपवास रहने के कारण मंदिर में प्रसाद का चढ़ावा नही हुआ। मंदिर के गर्भ गृह में नवरात्र की संधि बलि मंगलवार को दिन के 1 बजकर 45 मिनट 1 सेकेंड पर दी गई इसके बाद मां को प्रसाद चढ़ाया गया । मंदिर के पुजारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि नवरात्र की महाअष्टमी के दिन भक्त के साथ भगवती भी उपवास पर रहती है। ऐसे में अष्टमी को सारे दिन किसी भी तरह के प्रसाद का चढ़ावा मंदिर में नही चढ़ाया गया। भक्त फूलों से माता की पूजा कर सकें । प्रसाद का चढ़ावा संधि बली के बाद शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...