आगरा, जुलाई 8 -- शासन से आए नोडल अधिकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद भूपेन्द्र एस चौधरी ने जनपद में नौ जुलाई से होने वाली पौधारोपण महाभियान में पौधारोपित स्थलों की जियो टैकिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। नोडल अधिकारी आयुक्त खाद्य एवं रसद भूपेन्द्र एस चौधरी ने मंगलवार को डीएम मेधा रूपम जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। बैठक में डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 25 लाख 06 हजार 163 पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों से आज तक किये गये पौधों के उठान के बारे में विभागवार समीक्षा की। एक ही दिन में पौधारोपण शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने पर ...